Latest news

छत्तीसगढ़ पुलिस कर रही थी कार की चेकिंग, मिले 2.27 करोड़, तीन युवकों को हिरासत में लेकर रुपए आयकर विभाग को हैंडओवर

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्थित कवर्धा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक कार की चेकिंग के दौरान उसमें से 2 करोड़ 27 लाख रुपए बरामद हुए।कार सवार तीन युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस ने बरामद रकम को आयकर विभाग को सौंप दिया है।

पुलिस ने चेकिंग के दौरान मध्य प्रदेश के मंडलसे  रायपुर की ओर जा रही कार को रोका और जब तलाशी ली तो भारी मात्रा में नकद रूपए बरामद हुए।। पकड़े गए युवकों के पास इस रकम से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले। पूछताछ के दौरान वे संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। वे सिर्फ यह बता रहे थे कि यह रकम वे जमीन खरीदने के लिए रायपुर ले जा रहे थे। पुलिस ने युवकों को हिरासत में लिया और कैश गिनने के लिए मशीन मंगवाई।चिल्फ़ी पुलिस की इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि कार से 2 करोड़ 27 लाख 50 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। युवकों के पास रकम का कोई वैध प्रमाण नहीं होने पर पुलिस ने तुरंत आयकर विभाग को इस मामले की जानकारी दी और कैश के साथ कार को भी उनके हवाले कर दिया गया।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।