Latest news

आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 101 लीटर महुआ शराब जब्त, 5 प्रकरण दर्ज

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर। कलेक्टर बिलासपुर के आदेश और सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 101 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की। यह कार्रवाई 16 अप्रैल 2024 को आबकारी विभाग की टीम द्वारा तखतपुर, मस्तूरी और सीपत क्षेत्रों में की गई।

क्या है मामला

  • छापेमारी की संख्या: 5
  • कायम प्रकरण: 5
  • जब्त महुआ शराब की मात्रा: 101 लीटर
  • गिरफ्तार आरोपी: 3
  • अजमानतीय प्रकरण: 5

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:

  1. भगवती वर्मा (पति परसराम वर्मा), निवासी थघुटकू, थाना कोनी – 15 लीटर महुआ शराब जब्त।
  2. मेघलाल (पिता कुल्लूराम), निवासी विद्यादिह, थाना पचपेड़ी – 9 लीटर महुआ शराब जब्त।
  3. चंद्रशेखर (पिता तुलाराम लोनिया), निवासी नरगोड़ा, सीपत – 12 लीटर महुआ शराब जब्त।

इन तीनों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

अन्य कार्रवाई:

  • भीलमी थाना, सीपत क्षेत्र में 20 लीटर महुआ शराब लावारिस हालत में जब्त की गई।
  • सुकुलकारी थाना, पचपेड़ी क्षेत्र में 40 लीटर महुआ शराब लावारिस हालत में बरामद की गई। दोनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर विवेचना जारी है।

टीम का योगदान:
इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर, आबकारी उपनिरीक्षक ऐश्वर्या मिंज और रमेश दुबे समेत स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।