Latest news

किसान की मिली लाश, हत्या की आशंका

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

छत्तीसगढ़ के तखतपुर क्षेत्र की घटना, खेत की रखवाली करने गया था

नलकूप के तार से गला घोटने की जताई जा रही आशंका, पुलिस की जांच में होगा मामला स्पष्ट

किसान का प्लांट जहां उसकी लाश मिली।


बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर क्षेत्र स्थित ग्राम पकरिया में रात में अपने प्लाट की रखवाली करने गए कृषक की सुबह लाश मिलने पर सनसनी फैल गई ।पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पकरिया निवासी राम मनोहर कौशिक का पकरिया में खुद का प्लाट है जिसकी रखवाली करने प्रतिदिन की तरह रात को खाना खाने के बाद प्लाट चला गया था ।सुबह तक वापस नहीं आने पर उसका बेटा जब देखने गया तो देखा कि नलकूप के पास राम मनोहर कौशिक का स्व पढ़ा हुआ था और नलकूप के तार से उसके गले को दबाकर हत्या की गई है पुलिस मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड का इंतजार कर रही है पुलिस मामले की जांच मे जुटी है ग्रामीण मामले में हत्या का संदेश जाता रहे हैं। पुलिस की जांच में ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट हो सकेगा।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।