Latest news

अंश कोरी के शानदार शतक के बदौलत बिलासपुर ने बनाए 212 रन , अंडर 14 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता में जानिए क्या हुआ…

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

०० बिलासपुर ने अपना पहला मैच धमतरी के मैदान में जशपुर के मध्य खेलने उतरी ।

जशपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया ।

बिलासपुर। अंडर 14 एलीट ग्रुप इंटर क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच धमतरी में बिलासपुर और धमतरी के बीच खेला गया, जिसमें पहली पारी में बिलासपुर 212 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।अंश कोरी ने शानदार 154 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 122 से बनाएं इसके अलावा कप्तान आशुतोष अवस्थी ने 26 रन और मनन ठक्कर ने 15 रनों का योगदान दिया।

जशपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए आर्य ध्रुव और उदय भान हिमांशु ने चार-चार विकेट प्राप्त किए ।

इसके पश्चात जशपुर ने अपनी पहली पारी खेलते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक 28 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए हैं।
जिसमें विकेटकीपर अनुराग टोप्पो नाबाद 27 रन और अभिनव गर्ग ने 15 रनों पर नाबाद खेल रहे हैं ।

कल दिनांक 7 नवंबर को दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।

मैच के निर्णायक आशुतोष सिंह और मनोज सिंह है मैच के स्कोरर महेंद्र साहू और ऑब्जर्वर शेख अनवर सिलेक्टर आशीष शुक्ला टीम के कोच ओ पी यादव और सुशांत शुक्ला है।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दी गई।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।