Latest news

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित 51 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आयोजित 51 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह दिनांक 21 जून 2025 को गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री मनोज गुरुमुखी मुख्य अतिथि के रूप में एवं उप महाप्रबंधक (सामान्य) श्री समीरकांत माथुर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पहले 1 मई से 15 जून तक निर्धारित किया गया था, किंतु बच्चों के उत्साह और जोश को देखते हुए इसे एक सप्ताह बढ़ाकर 21 जून तक किया गया। इस शिविर में कुल 235 बच्चों ने सक्रिय सहभागिता की, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। इसमें क्रिकेट में 170, बॉक्सिंग में 40 तथा आर्चरी में 25 बच्चों ने हिस्सा लिया।

बच्चों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु रेलवे के वरिष्ठ प्रशिक्षकों के साथ-साथ राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुभवी खिलाड़ियों को कोच के रूप में नियुक्त किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को सभी आवश्यक खेल उपकरण, प्रशिक्षण किट एवं जर्सी भी उपलब्ध कराए गए। उल्लेखनीय है कि बच्चों ने गर्मी, उमस और बारिश के बावजूद 100% उपस्थिति के साथ अपना समर्पण एवं अनुशासन दिखाया।

समापन समारोह में सभी प्रतिभागियों, प्रशिक्षकों और स्पोर्ट्स स्टाफ को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मनोज गुरुमुखी ने कहा कि बच्चों की ऊर्जा और अनुशासन सराहनीय है, और भविष्य में ये खिलाड़ी रेलवे एवं देश का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर आयोजकों ने जानकारी दी कि अगले वर्ष समर कैंप में और भी खेलों को शामिल करने तथा पूरे वर्ष भर प्रशिक्षण जारी रखने की योजना बनाई जा रही है।

समापन अवसर पर आयोजकों ने सभी प्रतिभागी बच्चों, उनके अभिभावकों, प्रशिक्षकों एवं आयोजन से जुड़े सभी कर्मियों को इस शिविर को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।


खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।