रायपुर- छतीसगढ़ यादव शासकीय सेवक संघ रायपुर में 22 जून को बैस भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्मश्री फुलबासन यादव,मुख्य वक्त मेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर के पी यादव,विशिष्ट अतिति डॉ सुशीला यादव,डॉ जगदीश यादव जी रहे।
आयोजित कार्यक्रम में राज्य भर के 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये 30 से अधिक यादव छात्र छात्रों का सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसी प्रकार राज्य में सामाजिक कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे समाज सेवियों का सम्मान किया गया।
सम्मानित किए गए में बिलासपुर से श्री गिरीश यादव जी समाज सेवा के क्षेत्र में, सुश्री दीपा यादव रोटी बैंक संचालिका, सुश्री दुर्गा यादव खेल के क्षेत्र में ,डी सी यादव समाज सेवा के क्षेत्र में आई पी यादव,समाज सेवा में सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम में फुलबासन यादव जी ने समाज को संबोधित करते हुवे बताया कि यादव समाज को उन्नति के रास्ते पर आगे बढ़ने हेतु संघर्ष का रास्ता ही एक मात्र रास्ता है यादव समाज के बच्चों को अपनी प्रतिभा को आगे लाने की जरूरत है,शिक्षा से हम पुनः सशक्त बनेंगे,हमे अब मालिक बनने के ओर आगे आने कज जरूरत है।
प्रो के पी यादव ने अपने संबोधन में यादव समाज के समृद्ध इतिहास को बताया व वर्तमान में शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़कर पुनः समृद्ध यादव समाज की स्थापना पर जोर दिया।
यादव शासकीय सेवक संघ के सयोजक नरेश यादव जी ने कहा कि अब सभी शासकीय सेवको को आगे आकर समाज को अग्रिम पंक्ति में लाने मेहनत करने की आवश्यकता है। अध्यक्ष सुरेश यादव जी ने कहा कि हमारी प्राथमिकता समाज को डिजिटल ,सशक्त यादव समाज बनाकर अग्रणी समाज की पंक्ति आगे लाने पर कार्य करना है। सचिव प्रभाकर कांत जी ने पूरे प्रदेश को यादवों को एक सूत्र में बंधकर कार्य करने की आवश्यकता को बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश यादव जी,निरंजन यादव जी एवं प्रगतिशील यादव संघ के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे, रायपुर से माधव लाल यादव जी समाज सेवक,गणेश यदु जी गौ सेवक,ललित यादव जी ,डॉ सुनील यादव जी ,एवं सभी जिलों जिसमे जांजगीर चाम्पा,बलरामपुर,मुंगेली,कोरिया, कोरबा,रायगढ़,जशपुर,बस्तर क्षेत्र सहित सभी जिलों से यादव संघ के सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार डॉ सुनील कुमार यादव ने किया , व अपने वक्तव्य में कहा कि हम सभी कृष्ण जी के वंशज है महाराज यदु हमारे पूर्वज है हमारा गौरव शाली इतिहास रहा है आज भी यादव समाज देश मे समृद्ध है हमे अपने गौरव को बनाये रखते हुवे एक माधव एक यादव नारे के साथ एक होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
कार्यक्रम 400 से अधिक यादव जनो ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया है व सफल कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है।