Latest news

एनटीपीसी सीपत डैम के पानी का रिसाव : किसानों ने कहा हम हो गए तबाह, खेत बन गए दलदल, कलेक्टर से कहा अब मुआवजा भी बंद कर दिया

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
4 Min Read

कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं

अधिकारियों को समस्याओं का संवेदनशीलता से निराकरण करने दिए निर्देश

150 से ज्यादा लोगों ने मांग और समस्या से संबंधित दिए आवेदन
बिलासपुर, Bilaspur, seepa/कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा निराकरण किया गया। साप्ताहिक जनदर्शन में 150 से अधिक लोगों ने कलेक्टर से मुलाकात कर अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। कलेक्टर ने त्वरित निराकरण के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।


साप्ताहिक जनदर्शन में आज बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत नगरौढ़ी के आश्रित ग्राम खपराखोल निवासी श्री लक्ष्मी नारायण दीक्षित ने खेत के पास स्थित 11 केव्ही सप्लाई पोल ठीक कराने संबंधी आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि सप्लाई पोल नीेचे की ओर झुक गया है जो गिरने की कगार पर है। बरसात के दिनों में दुर्घटना होने की संभावना रहती है। कलेक्टर ने विद्युत विभाग के मुख्य कार्यपालन अभियंता को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मस्तूरी ब्लॉके के ग्राम सोंठी के मां दुर्गा स्व सहायता समूह की महिलाओं ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सोंठी में मध्यान्ह भोजन संचालन की अनुमति देने संबंधी आवेदन दिए। कलेक्टर ने आवेदन एसडीएम मस्तूरी को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मस्तूरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत धनगंवा निवासी श्रीमती चित्रांगदा टण्डन द्वारा प्राधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कार्य नहीं करवाने संबंधी शिकायत कलेक्टर से की गई। कलेक्टर ने इस मामले को सीईओ जनपद पंचायत मस्तूरी का आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्राम कौड़िया के किसानों ने एनटीपीसी द्वारा मुआवजा राशि नहीं देने और उनके खेती के जमीन में एनटीपीसी डैम के पानी रिसाव होने से दलदल की स्थिति बनने संबंधी शिकायत की। उन्होनंे बताया कि 50 किसानों के खेतों की स्थिति अब ऐसी नहीं है कि वहां खेती की जा सके। 2011 से एनटीपीसी किसानों को मुआवजा राशि देते हुए आ रहा है परन्तु अब बिना किसानों को सूचना दिए मुआवजा राशि रोक दी गई है। इस मामले को एसडीएम मस्तूरी को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। कोटा ब्लॉक के ग्राम सिरसहा निवासी श्री बलवंत नवरंग ने अपने पुत्र के जाति प्रमाण पत्र बनवाने संबंधी आवेदन दिया। उन्होंने बताया कि जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से उनके पुत्र की शैक्षणिक कार्यो में दिक्कते आ रही है। कलेक्टर ने आवेदन कोटा एसडीएम को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वीशु कुमार सूर्यवंशी सहित अन्य पालकों ने आरटीई के तहत बच्चों को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में स्थानांतरण करने आवेदन दिय। उन्होंने बताया कि बच्चे विनर्स वैली इंग्लिश मीडियम स्कूल में आरटीई के तहत पढ़ाई कर रहे थे अचानक स्कूल बंद हो गया है जिससे पालकों में दुविधा की स्थिति है। उन्होंने आवेदन देते हुए मांग की कि बच्चों की पढ़ाई निर्बाध रूप से जारी रहे इसलिए आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में बच्चों को प्रवेश दिया जाए।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।