Latest news

कोटा और तखतपुर में महुआ शराब और लहान के अवैध कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
3 Min Read

79 लीटर महुआ शराब और 900 किलो लहान जब्त, आबकारी विभाग ने दिखाई सख्ती

बिलासपुर।
आबकारी विभाग ने बिलासपुर जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए एक और सख्त अभियान चलाया। आबकारी आयुक्त श्री श्याम लाल धावड़े के निर्देश पर और कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में, प्र. सहायक आयुक्त आबकारी श्री नवनीत तिवारी की अगुवाई में यह विशेष कार्यवाही 2 और 3 जून को कोटा और तखतपुर वृत के विभिन्न इलाकों में की गई।

जगह और कार्रवाई का विवरण
यह अभियान जलसो, घुटकू, और खरगहना जैसे क्षेत्रों में चलाया गया, जिसमें आबकारी विभाग ने कुल 79 लीटर महुआ शराब और 900 किलोग्राम लहान जब्त किया।

  1. घुटकू (थाना कोनी):
    • कुंती वर्मा पति (निवासी घुटकू) के पास से 15 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
  2. जलसो (थाना कोनी):
    • इंद्रकुमार वर्मा (पिता चैतूराम वर्मा) के पास से 9 लीटर महुआ शराब और 90 किलोग्राम लहान बरामद हुआ।
  3. खरगहना के जंगल और जलसो के तालाब किनारे:
    • एक लावारिस मामले में 55 लीटर महुआ शराब और 810 किलोग्राम लहान जब्त किया गया।

धाराएं और केस संख्या
कार्यवाही के तहत 4 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें आरोपी व्यक्तियों पर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), और 59(क) के तहत कार्रवाई की गई।

कार्यवाही का नेतृत्व और सहयोग
इस ऑपरेशन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कल्पना राठौर और आबकारी उप निरीक्षक धर्मेंद्र शुक्ला ने नेतृत्व किया। इनके साथ आ.उ.नि. नेतराम बंजारे, मु.आ. जनक राम जगत, सुभाष तिवारी, जयशंकर कमलेश, और ड्राइवर ललित सिग ने अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

बिना वाहन जब्ती
गौरतलब है कि इस अभियान में किसी वाहन की जब्ती नहीं हुई, लेकिन जब्त की गई अवैध शराब और लहान की मात्रा से अवैध कारोबारियों की बड़ी कोशिशों पर पानी फेर दिया गया।आबकारी विभाग की इस सख्ती से यह स्पष्ट हो गया है कि अवैध शराब के कारोबार पर कड़ा प्रहार किया जाएगा। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने इस प्रयास को सराहा और कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।


इस सफल अभियान ने न केवल अवैध शराब कारोबारियों के इरादों को कमजोर किया, बल्कि क्षेत्र के लोगों को यह संदेश भी दिया कि प्रशासन और कानून-व्यवस्था सख्त और सतर्क है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।