

*प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी और सीएम विष्णुदेव साय के सुशासन में संवर रहा छत्तीसगढ़
*मुंगेली नाका मैदान में आयोजित समाधान शिविर में शामिल हुए विधायक अ
*कलेक्टर और निगम कमिश्नर भी पहुंचे शिविर,आवेदनों की समीक्षा*
बिलासपुर- सुशासन तिहार 2025 के तीसरे चरण में अलग-अलग जोन क्षेत्रों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है,इसी तारतम्य में आज जोन क्रमांक 3 के मुंगेली नाका मैदान में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल शामिल हुए,जहां उन्होंने अलग-अलग विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅल का निरीक्षण किया तो उपस्थित नागरिकों से भी चर्चा की। इस अवसर पर प्राप्त आवेदनों के अब तक किए गए निराकरण की जानकारी विधायक श्री अग्रवाल ने लिया और शेष आवेदनों का भी शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने कहा की सुशासन की सशक्त स्थापना,आमजनों की समस्याओं के समाधान और योजनाओं की पहुंच अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छ.ग. सरकार ने सुशासन तिहार का आरंभ किया है। पिछले डेढ़ वर्षों में निश्चित तौर पर पूरे प्रदेश में सुशासन घर-घर तक पहुंचा है और सुशासन तिहार से यह और भी व्यापक हुआ है। सुशासन तिहार के तहत आमजनों की समस्या का त्वरित गति से निराकरण हो रहा है,योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक को मिलें और विकास के साथ आमजन का कल्याण हो,यही विष्णु सरकार की प्राथमिकता है और सुशासन तिहार के माध्यम से भी इसे पूरा किया जा रहा है। विधायक श्री अग्रवाल ने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन से छ.ग. संवर रहा है।
*कलेक्टर और निगम कमिश्नर ने लिया जायजा*
*
जोन क्रमांक 3 क्षेत्र में आयोजित समाधान शिविर का कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल और निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री अग्रवाल ने अब तक किए निराकरण और लंबित आवेदनों की जानकारी लेते हुए शेष आवेदनों के निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आवेदकों से फीडबैक लिया और विभागीय कर्मचारियों से भी चर्चा किए।