Latest news

बिलासपुर ब्लू की लगातार दूसरी जीत

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

मेंस सीनियर एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025

Bilaspur बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस सीनियर एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें बिलासपुर ब्लू अपना दूसरा मैच भिलाई के सेक्टर 10 मैदान में जांजगीर चांपा के मध्य खेल रही थी।

जिसमें जांजगीर चांपा ने तीसरे दिन का खेल खत्म होते तक एक विकेट खोकर 59 बना लिए थे ।

आज दूसरे मैच के चौथे दिन जांजगीर चांपा ने 59 से आगे खेलते हुए 81.1 ओवर में चार विकेट खोकर 282 रन बना लिए और कोई नतीजा नहीं निकलने पर मैच ड्रॉ कर दिया गया और बिलासपुर ब्लू ने पहली पारी के बढ़त के आधार पर जीत दर्ज की और तीन अंक हासिल करने में सफल हुई।

जांजगीर चांपा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए आयुष शर्मा ने नाबाद 101 रनों की शानदार पारी खेली और उसका साथ संजीव सिंह ने 40 रनों का योगदान दिया जैनेंद्र सिडार ने 52 और कप्तान साहबान खान ने 54 रनों योगदान दिया ।

बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्रेयम सुंदरम दीपक सिंह बघेल इम्तियाज़ खान और परिवेश धर ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।

मैच के निर्णायक सुनील डरसेना और हरप्रीत सिंह थे स्कोरर नंद गिरीश और ऑब्जर्वर दलजीत सिंह सिडाना टीम के कोच सुशांत शुक्ला थे ।

बिलासपुर ब्लू अपना तीसरा मैच भिलाई के सेक्टर 10 मैदान में रायपुर ब्लू के मध्य 27 मार्च को खेलेगी।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दिया गया।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।