कप्तान आदित्य श्रीवास्तव के ऑलराउंड प्रदर्शन से बिलासपुर की लगातारदूसरी जीत
अंडर 19 एलिट ग्रुप वनडे इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस अंडर 19 एलीट ग्रुप वन डे इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें 17 अक्टूबर को धमतरी के मैदान में बिलासपुर अपना दूसरा मैच सरगुजा के मध्य खेलने उतरी ।
सरगुजा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया
और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.4 ओवर में 54 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।
सरगुजा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनंत कुमार सिंह ने 13 रन और अबिश खान ने 11 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने 6 ओवर में 14 रन लेकर तीन विकेट प्राप्त किया। मोहम्मद कासिम और उत्कृष्ट तिवारी ने दो दो विकेट प्राप्त किए, और मोहम्मद साद और अयान उपाध्याय को एक एक विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात बिलासपुर ने 55 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए 14.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिए।
बिलासपुर की ओर से कप्तान आदित्य श्रीवास्तव ने नाबाद 20 रन और अनुज चंद्रा ने 20 रनों का योगदान दिया।
सरगुजा की ओर गेंदबाजी करते हुए नैवेद्य गुप्ता ने एक विकेट प्राप्त किए।
इस तरह बिलासपुर ने अपना दूसरा मैच 9 विकेट से जीत दर्ज़ की और 4 अंक प्राप्त किए अब बिलासपुर के दो मैचों में आठ अंक हो गए हैं
बिलासपुर का अगला मैच 19 अक्टूबर को धमतरी में दुर्ग के मध्य खेला जायेगा।
मैच के निर्णायक राणा प्रताप सिंह और मोहम्मद दाऊद थे, स्कोरर महेन्द्र साहू , आब्जर्वर शेख अनवर टीम के कोच सुशांत शुक्लाऔरएस s जावेद थे। यह जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विंटश अग्रवाल ने दी।