Latest news

छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का टोल रेलवे स्टेशन में होगा ठहराव

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

बिलासपुर -।रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का मध्य रेलवे के नागपुर रेल मण्डल के काटोल रेलवे स्टेशन एवं 11040/11039 गोंदिया-छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस-गोंदिया एक्सप्रेस का मध्य रेलवे के पुणे रेल मण्डल के पुनतांबा रेलवे स्टेशन में प्रायोगिक ठहराव की सुविधा दी जा रही है । यह ठहराव प्रायोगिक तौर पर 6माह के लिए दिया जा रहाकोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का काटोल रेलवे स्टेशन में 23.07 बजे पहुचकर 23.08 बजे रवाना होगी । इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 11 अक्टूबर,, 2024 से अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का काटोल रेलवे स्टेशन में ठहराव होगा।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।