00 कांग्रेस की केवल जनहितैषी योजनाओं को बंद करने किया काम
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को निजी कार्यक्रमों में शामिल होने बिलासपुर पहुंचे । इस बीच उन्होंने छत्तीसगढ़ भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि विष्णु देव साय सरकार ने साल भर में केवल कांग्रेस की जनहितैषी योजनाओं को बंद करने का काम किया है। यह सरकार कानून व्यवस्था से लेकर हर मोर्चे पर फेल हो गई है। धान खरीदी के मामले में वर्तमान सरकार को घेरते हुए कहा कि बीजेपी के शासनकाल में प्रदेश भर में धान खरीदी को लेकर बहुत सारी गड़बड़ियां हैं,जिसकी वजह से किसानों को समस्या उठानी पड़ रही है । नक्सलवाद की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में ऐसे बहुत से काम किए गए जिनकी वजह से नक्सलवाद प्रदेश में कमजोर पड़ा है,यही वजह है कि आज अमित शाह वहां दौरे पर आ पा रहे हैं । निकाय चुनाव को लेकर भूपेश ने कहा कि बीजेपी डरी हुई है इसलिए चुनाव नहीं कर रही । बीजेपी को संविधान से कोई लेना देना नहीं है । महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद तय समय में सरकार गठन नहीं करने के मुद्दे पर बघेल ने कहा कि बीजेपी संविधान को नहीं मानता । बघेल ने निकाय चुनाव को लेकर जारी आध्यादेश के मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में उठाने की बात भी कही है ।