बिलासपुर। बिलासपुर में मां दुर्गा की प्रतिमा और झांकी विसर्जन के दौरान पुलिस पुलिस व्यवस्था की पोल खुल गई। इस दौरान बदमाशों के गैंग ने ने मिलकर एक युवक को कॉम्प्लेक्स में बन्द करके मारने के साथ उस पर चाकू से हमला कर दिया।घटना के बाद घायल को सिम्स में भर्ती किया गया है।वहीं पुलिस नेअपराध दर्ज कर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत रविवार की रात वित्सर्जन के दौरान जहां शहरवासी दूर दूर से मातारानी को अंतिम विदाई देने एवं झांकियां देखने पहुंचे थे।इसी दौरान भीड़ में कुछ असामाजिक तत्व भी मौजूद थे।जो मामूली सी बात पर मंगला निवासी पुरषोत्तम पटेल पर टूट पड़े जब बात नही बनी तो बदमाश युवकों ने उन्हें एक कॉम्प्लेक्स के अंदर ले जाकर उसकीपिटाई की।जब इतने में भी बात नही बनी तो एक ने पुरषोत्तम के कमर के नीचे चाकू से हमला कर उसे लहू लुहान कर दिया।घटना के बाद सभी मौके से भाग खड़े हुए।जैसे तैसे घायल को अन्य लोगों ने थाना सिटी कोतवाली थाने लेकर पहुंचे जहां उससे पूछताछ कर उसे तत्काल इलाज के लिए सिम्स भेज दिए। पुलिस ने भी मामले में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया है।