Latest news

बच्चों की मुस्कान के लिए ऐसा समर्पण… सेवानिवृत्त शिक्षक ने वितरित किए स्वेटर

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

न्योता भोज का किया था आयोजन

बिलासपुर। जिले के ग्राम करमा स्थित प्राथमिक शाला करमा और प्राथमिक शाला दर्रीपारा के 105 छात्र-छात्राओं के लिए सोमवार का दिन विशेष रहा। ग्राम करमा के निवासी और जिला समग्र शिक्षा बिलासपुर से सेवानिवृत्त शिक्षक रामदत्त गौरहा ने अपने नेवता भोज कार्यक्रम के दौरान इन बच्चों को स्वेटर वितरित कर उन्हें सर्दी से राहत देने का सराहनीय कार्य किया। गौरहा ने करीब 23 वर्षों तक क्षेत्र में शिक्षक के रूप में सेवा दी है।

स्वेटर वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत करमा के सरपंच पति राजकुमार कश्यप, नंदकुमार चौबे, अजय कश्यप, राजू गुप्ता और जिला कार्यालय से लेखपाल सुमंत यादव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। दोनों शालाओं के सभी शिक्षक और बड़ी संख्या में बच्चों के अभिभावकों ने इस आयोजन में भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। पालकों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि रामदत्त गौरहा का यह प्रयास बच्चों के लिए प्रेरणादायक है। यह न केवल एक सामाजिक योगदान है बल्कि शिक्षा और समाज के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय तक सेवा देने वाले रामदत्त गौरहा ने कहा कि बच्चों की मुस्कान उनके जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने आगे भी इस तरह के सामाजिक कार्यों में सहयोग देने का संकल्प लिया। इस आयोजन ने ग्रामवासियों के दिलों में गौरहा के प्रति सम्मान और बढ़ा दिया है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।