बिलासपुर। कांग्रेस के पूर्व विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि शहर में लगातार चोरियाँ बढ़ रही हैं और एकसाथ गैंग बनाकर चोर कई इलाक़ों में लोगो के घरों में धावा बोल रहे है और बहुमूल्य गहने और घन चोरी हो रहा है,शहर के लोग लगातार पुलिस की तरफ बड़ी आस लगाकर उम्मीद कर रहे है कि जब चोर पकड़े जाएँगे और कब उनका सामान वापस मिलेगा,लेकिन सरकार कुंभकर्ण की नींद सो रही है और जनता का चोरी किया सामान वापस नहीं मिल रहा है। लोग त्योहार के समय शहर में झांकी देखने निकल रहे है और चोर घर को निशाना बना रहे है एसे में लोग डरे हुए है और घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं कि कहीं चोरी न हो जाये।बिलासपुर के सभी इलाक़ों में चोरियाँ कोई ग्रुप कर रहा है। साइकिल से लेकर गाड़ियाँ और घर के सामान एवं महँगी वस्तुएँ चोरी हो रही हैं ।और पुलिस की पेट्रोलिंग और गस्त भी इलाक़ों में नजर नहीं आ रही है।बिलासपुर के विधायक ने अभी पिछले महीने ही बड़ा बयान दिया था कि मैं बिलासपुर का चौकीदार हूँ और ये कैसे चौकीदार है जो जनता को छल रहे है,डायलॉग बोलने और जनता को झाँसा देने से बिलासपुर में सुरक्षा नहीं होने वाली है उसके लिये योजना बनाकर कर काम करने की जरूरत है,सरकार अपने में ही मस्त है और वो अपने उत्सव और सदस्यता में लगी हुई है और इधर बिलासपुर असुरक्षित हो रहा है।
पूर्व विधायक पांडे का आरोप,शहर में बढ़ रही चोरियां और चौकीदार सो रहे
Mohammed Israil
- Editor
2 Min Read
Mohammed Israil