Latest news

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में वेल्डिंग सिलेंडर ब्लास्ट, युवक की मौके पर ही चली गई जान

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

मोपका  क्षेत्र की घटना, सुरक्षा के नहीं थे कोई इंतजाम

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक वेल्डिंग की दुकान में सिलेंडर बब्लास्ट हो गया इस हादसे में मौके पर ही एक युवक की जान चली गई। घटना की एक वजह सुरक्षा मानकों का ख्याल नहीं रखा जाना है। यह हादसा तब हुआ, जब युवक गैस वेल्डिंग कर  रहा था। तभी एक सिलेंडर फट गया। हादसे में दुकान में काम कर रहे युवक की मौत हो गई, जिससे इलाके में शोक का माहौल है।यह घटना मोपका चौकी क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि युवक दुकान में वेल्डिंग का काम कर रहा था। उसी समय, गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर के फटने से युवक सीधे इसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।सिलेंडर फटने की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी सहम गए। लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक युवक की जान जा चुकी थी। आसपास के लोग हादसे के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है। यह हादसा वेल्डिंग जैसी जोखिमभरी नौकरियों की सुरक्षा के महत्व को फिर से रेखांकित करता है, जहां थोड़ी सी चूक भी भारी पड़ सकती है।पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि गैस सिलेंडर का सही से रखरखाव न होने की वजह से यह दुर्घटना हुई।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।