बिलासपुर। 29 जून 2025, रविवार को बिलासपुर के ईदगाह चौराहा स्थित प्रेस क्लब भवन में छत्तीसगढ़ प्रखर पत्रकार महासंघ की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सभी सदस्यों को महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। बैठक में सदस्यों ने अपने विचार प्रकट किए और संघ की आगामी दिशा तय की।
इसके बाद निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ हुई, जिसमें विभिन्न पदों के लिए नामांकन और नाम वापसी की निर्धारित समय सीमा तय की गई। सभी पदों पर एक एक नामांकन प्राप्त होने के कारण निर्वाचन अधिकारी ने सर्वसम्मति से सभी पदाधिकारियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। बैठक के पश्चात सेवन स्टार म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष विनय मिश्रा का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया। साथ ही संगठन के सचिव पंकज खंडेलवाल की सास एवं छत्तीसगढ़ के कवि सुरेंद्र दुबे के निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई।
नव-निर्वाचित पदाधिकारी इस प्रकार हैं:
- अध्यक्ष – विनय मिश्रा
- उपाध्यक्ष – लक्ष्मी नारायण सोमवंशी
- सचिव – पंकज खंडेलवाल
- कोषाध्यक्ष – राजेंद्र कश्यप
- संयुक्त सचिव – हीरा सदाफले
- सदस्य – राजेंद्र सक्सेना, शसुधीर तिवारी, मोहम्मद इजराइल, और श्री भूषण श्रीवास।