Latest news

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सिम्स में योग एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

Bilaspur Chhattisgarh बिलासपुर। 21 जून 2025 को सिम्स चिकित्सालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिम्स के अधिष्ठाता डॉ. रमेश मूर्ति ने सभी नागरिकों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “योग भारतीय सांस्कृतिक विरासत का अमूल्य उपहार है, जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है। हम सभी को इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाकर एक संतुलित और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाना चाहिए।”

इस गरिमामयी अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह, डाॅ. अर्चना सिंह, डाॅ. मधुमिता मूर्ति, डाॅ. एंथोनी राका बेन, डाॅ. प्रशांत निगम एवं डाॅ. केशव कश्यप सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत सिम्स ग्राउंड में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी संपन्न हुआ, जिसमें आनंदशाहगहा समूह द्वारा पौधारोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ, स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी ने मिलकर संकल्प लिया।

इस अवसर पर सिम्स के अनेक कर्मचारी, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और योगाभ्यास में भाग लेकर इस आयोजन को सफल बनाया।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।