Latest news

क्रिकेट संघ बिलासपुरvकी अंडर 14 टीम घोषित

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

00 अंडर 14 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2024

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा 6 नवंबर से 20 नवंबर को अंडर 14 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो की 2 डेज मैच रेड ड्यूज बॉल से खेला जायेगा।

जिसमें बिलासपुर द्वारा अंडर 14 की टीम घोषित किया गया इस प्रकार है:- आरुष कापसे , अंश कोरी , यश शर्मा , आरुष सिंह, राजवंश भाटिया, मनन ठक्कर (wk), सैयद जैस सलीम , लक्षित कार्तिकेय, आशुतोष अवस्थी (c) , निरुप सोनी (पेंड्रा ) जतिन नारंग, वैभव मोटवानी , खगेंद्र सागर पैंकरा , अभिनव यादव, प्रदीप आहिरे (मुंगेली) , शाश्वत मिश्रा, प्रिंस पटेल का चयन किया गया।

बता दे की बिलासपुर द्वारा 6 अक्टूबर को अंडर 14 का ट्रायल लिया गया जिसमें 160 बच्चो ने ट्रायल दिया।

जिसके पश्चात संभावित खिलाड़ियों का चयन कैंप के लिए किया गया। जिसमें 15 दिन कैंप लगाया गया और 12 सलेक्शन मैच खेला गया जिसके बाद ही बिलासपुर की अंडर 14 टीम घोषित किया गया।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अयोजिय अंडर 14 एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट मैच 6 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है जो की छत्तीसगढ़ के धमतरी ,कांकेर, भिलाई और दल्लीराझरा में आयोजित किया जाएगा, अंडर 14 में 2 ग्रुप बनाया गया है ग्रुप ए और बी है । बिलासपुर की टीम ग्रुप बी में है बिलासपुर के अलावा जशपुर, रायपुर ब्लू और बीसीए टीम शमिल है ।
अंडर 14 मैच लीग के नियम से खेला जाएगा।

बिलासपुर का पहला मैच 6 नवंबर को जशपुर से धमतरी के मैदान में खेला जायेगा दूसरा मैच कांकेर में 9 नवंबर को रायपुर ब्लू के मध्य खेलेगी, और तीसरा मैच 12 नवंबर को कांकेर में बीसीए के मध्य खेलने उतरेगी।

बिलासपुर की टीम कल 5 नवंबर को धमतरी के लिए रवाना होगी।यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल द्वारा दी गई

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।