Bilaspur बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने देर रात होटल पैट्रिशियन में छापा मार कार्रवाई की। इस दौरान होटल के कमरे में पांच युवक और दो युवतियां शराब के साथ-साथ हुक्का पीते पकड़े गए।
18/06/2025 को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर यह ज्ञात हुआ कि होटल पैट्रिशियन के प्रथम तल पर बाहरी संदिग्ध व्यक्ति आकर रुके हैं।
सूचना के आधार पर मौके पर जाकर होटल प्रबंधन से पूछताछ की गई तथा आगंतुक रजिस्टर की जांच की गई। रजिस्टर में दर्ज विवरण के आधार पर सभी कमरों की विधिवत जांच की गई, जो सामान्य पाए गए।
कमरा क्रमांक 2008, जो तुषार अग्रवाल के नाम पर बुक किया गया था, की जांच करने पर उसमें पाँच युवक एवं दो अन्य युवतियाँ पाई गईं। कमरे में शराब का सेवन किया जा रहा था एवं हुक्का पीया जा रहा था।
उक्त कमरे में पाई गई गतिविधियों को दृष्टिगत रखते हुए, कोटपा एक्ट के अंतर्गत विधिसम्मत कार्रवाई की गई एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। साथ ही, कमरा तुषार अग्रवाल के नाम पर बुक होने के बावजूद अन्य व्यक्तियों द्वारा उपयोग किए जाने के मामले में होटल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया है तथा नगरीय निकाय विभाग को सख्त वैधानिक कार्रवाई हेतु पत्राचार भी किया जाएगा।