

Bilaspur बिलासपुर। अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी, एवं सर्व धर्म समिति की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और स्तब्ध कर देने वाला है 242 निर्दोष यात्रियों की मृत होने की खबर और कुछ घायल है मैं सभी यात्रियों एवं उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ. ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी घायल लोगों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले. इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ हम और पूरा भारत खड़ा हैं.”
मृत आत्मा की शांति के लिए आज बिलासपुर में तैयबा चौक तालापारा से सत्यम चौक तक कैंडल मार्च निकला गया जो की शहीद विनोद चौबे ( सत्यम चौक)मे समापन किया गया जहां मृत आत्माओ के लिए 2 मिनट का मौन धारण उनकी शांति के लिए प्रार्थना की गई
जिसमे मुख्य रूप से अल्पसंख्यक के जिला शहर अध्यक्ष, आसिफ खान, सर्वधर्म के अध्यक्ष, वसीम खान
सेवा दल के शहर अध्यक्ष वज़ीर खान,
युथ कांग्रेस, के बिलाल खान, राज यादव, फैज़ान खान, अयाज़ खान, सैकड़ो युवा साथी मौजूद थे