सिम्स चिकित्सालय के अधिष्ठाता के द्वारा ली गई समीक्षा बैठक
Bilaspur । सिम्स चिकित्सालय के अधिष्ठाता महोदय डॉ. रमनेश मूर्ति की अध्यक्षता में हुई,
चिकित्सा अधीक्षक डॉ लखन सिंह नोडल अधिकारी सिम्स डॉ. भूपेंद्र कश्यप, प्रभारी परिचारिका अधीक्षक सरिता बहादुर व स्वाति कुमार
संबंधित विभाग के प्रभारी लिपिक उपस्थित रहे |
छत्तीसगढ़ में बढ़ते हुए कोविद के मामले सामने आ रहे प्रदेश सरकार के द्वारा सभी हॉस्पिटलों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है|
इसके तहत अति आवश्यक दवाइयां ऑक्सीजन सिलेंडर
सभी प्रकार के इक्विमेंट जैसे पी पी किट. N95 मास्क जांच में ली जाने वाली किट व रीजेंट सैंपल सीजी एमएससी से मांग पत्र भेज कर मांगे जाने की निर्देश दिया गया
कॉविड सैंपल कलेक्शन करने के बाद वायरोलॉजी लैब में भेजने की व्यवस्था, पर चर्चा कर निर्देशित किया गया |
इसके पश्चात सिम्स चिकित्सालय के समस्त वार्डों एवं ओपीडी का निरीक्षण किया गया आपातकालीन विभाग में चल रहे कार्यों को देखकर कार्य को तय सीमा में करने का निर्देश दीजिए सीजी एमएससी को पूर्ण करने के लिए कहा गया है
वार्डों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए संबंधित एजेंसी को आदेश दिया गया |