Latest news

पैसों के लेनदेन के विवाद में ग्रामीण की लाठी ,डंडों से बेदम पिटाई, चली गई जान

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले  के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में युवक की पीट पीट कर कर दी गई हत्या

बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में पैसों के लेनदेन को लेकर एक ग्रामीण की इतनी पिटाई की की उसकी जान चली गई। मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस जांच कर रही है।

मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र के पताईडीह गाँव का है ।मृतक का नाम बबलू जांगड़े बताया जा रहा है.. मृतक के शरीर मे गंभीर चोट के निशान मिले हैं।  सूत्रोंके अनुसार बबलू जांगड़े खेती किसानी का काम करता था । गुरुवार सुबह 8:30 बजे के आसपास गांव का ही धन्नू काठले और सुरेश काठले अपने बाइक से बबलू जांगड़े के घर पहुंचा और बबलू को पैसे का हिसाब किताब करना है करके अपने बाइक में बैठाकर अपने घर ले आया और पैसों के लेन देन की बात को लेकर विवाद करने लगा,जिसके बाद धन्नू काठले और सुरेश काठले ने बबलू जांगड़े की लाठी डंडे और रॉड से पीट पीट कर हत्या कर दी।घटना की जानकारी लगते ही बबलू जांगड़े के परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि बबलू जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है जिसके बाद डायल 112 को
घटना की सूचना दी जिसके बाद परिजन बबलू को 112 की मदद से आननफानन में मस्तूरी स्थित सामुदायिकस्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने परीक्षण उपरांतबबलू को मृत घोषित कर दिया।पुलिस मे मामले की जाँच मे जुट गई है और कुछ लोगों कोको हिरासत मे लेकर पूछताछ कर रही है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।