Latest news

नेटबॉल संघ बिलासपुर की नई कार्यकारिणी गठित सौरभ अध्यक्ष और योगेश बने सचिव

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read


बिलासपुर। नेटबॉल संघ बिलासपुर की नई कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें बिलासपुर के  सौरभ सिंह जी को अध्यक्ष एवं बिलासपुर  योगेश साहू को सचिव एवं कोषाध्यक्ष नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़  अख्तर खान  उपाध्यक्ष, श्उत्तम साहू जी कोषाध्यक्ष, रूपेंद्र सिंह ठाकुर सहसचिव,  नवनीत पांडेय सहसचिव,  अजय यादव सहसचिव , प्रमोद विश्वास आदित्य कश्यप,शेख तौसीफ भूपेंद्र पर्चे, महेंद्र यादव, निलेशकांत श्रीवास,अमित यादव सत्येंद्र पुरी,अमित वैष्णव,गौरव तिवारी सदस्य के रूप में गठित किया गया l इस नेटबॉल निर्वाचित गठित टीम को
नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ से मिली मान्यता जिसके अध्यक्ष मीना केरकेट्टाएवं महासचिव  राजेश राठौर  ने बिलासपुर नेटबॉल संघ के सभी सदस्यों को बधाई और भविष्य में नेटबॉल के सदस्यों को एक साथ मिलकर संघ को नई बुलंदियों पर पहुंचने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी |

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।