बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवतियों की मृत्यु हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान मोनिका चटर्जी (26) और दीक्षा राठौर (23) के रूप में हुई है, जो कोरबा के एमपी नगर कॉलोनी की निवासी थीं। दीक्षा राठौर लिपिक वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सीपी राठौर की बेटी थीं, और उनकी मां प्रधान पाठक हैं।
हादसा मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे नेशनल हाईवे पर डिस्पोजल फैक्ट्री के पास हुआ, जब उनकी तेज रफ्तार सियाज कार (क्रमांक सीजी 12 एएल 2600) अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। कार को पुरानी बस्ती निवासी देवराज लांझेकर चला रहे थे, जो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनके सीने और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं।

बताया जा रहा है कि मोनिका और दीक्षा अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने गई थीं और लौटते समय यह हादसा हुआ। दोनों पेशे से मेकअप आर्टिस्ट थीं।
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार को तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलटते हुए देखा जा सकता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और लोगों से सुरक्षित और सतर्क होकर वाहन चलाने की अपील की है।