Latest news

छत्तीसगढ़ के तुतागांव के श्मशान में NCTE के पुतले का शवदहन

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

हजारों की संख्या में जुटे आंदोलनकारी

रायपुर।  नया रायपुर में, 14 दिसंबर 2024 से लगातार अपनी सेवा सुरक्षा और समायोजन की मांग को लेकर आंदोलनरत B.Ed धारी सहायक शिक्षकों ने एक अनोखा और भावपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। अपनी नियुक्ति के नियमों को लेकर एनसीटीई (राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद) के खिलाफ, शिक्षकों ने एक ‘शव यात्रा’ निकाली जिसमें NCTE एवं टर्मिनेशन के पुतलों को तुता गांव के श्मशान घाट तक ले जाया गया।

इस विरोध प्रदर्शन के दौरान, लगभग 3000 B.Ed धारी सहायक शिक्षकों ने अपने पुतलों को श्मशान घाट में ले जाकर उनका दहन किया, जो कि उनके टर्मिनेशन के खिलाफ एक प्रतीकात्मक विरोध था। इस यात्रा में तुता गांव के स्थानीय निवासियों ने भी शिरकत की, उनके साथ मिलकर इस भावनात्मक प्रदर्शन का समर्थन किया।

शिक्षकों का कहना है कि उनकी नियुक्ति एनसीटीई के नियमों के अनुसार हुई थी और वे अपने अधिकारों के लिए लड़ रहे हैं। इस ‘शव यात्रा’ के माध्यम से, वे अपनी स्थिति को सार्वजनिक करना चाहते हैं और सरकार से उनकी सेवा सुरक्षा करते हुए समायोजन की आग्रह कर रहे हैं।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।