Latest news

ईडी के घेरे में छत्तीसगढ़ की फिर एक महिला अफसर, डीएमएफ राशि घोटाले में आदिवासी विभाग की सहायक आयुक्त रह चुकीं माया गिरफ्तार

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिर एक महिला अफसर ईडी के घेरे में आ गई है।छत्तीसगढ़ डीएमएफ राशि घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने माया वॉरियर को गिरफ्तार कर लिया है। कोरबा में वॉरियर आदिवासी विकास विभाग में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर रह चुकी हैं। ईडी ने उन्हें रायपुर के विशेष न्यायलय में पेश किया था और रिमांड की मांग की थी जिस पर न्यायालय द्वारा 7 दिन के लिए 23 अक्टूबर तक कस्टोडियल रिमांड पर लिया गया है।आपको बता दें कि वर्ष 2022 में डीएमएफ राशि के घोटाले को लेकर भिलाई स्थित जुनवानी के चौहान टाउन में दबिश दी थी। माया वारियर घर पर टीम ने जाँच की थी। वर्तमान में वो कोरबा जिले में परियोजना प्रशासक, एकीकृत आदिवासी विकास के पद पर पदस्थ थी। इसके पहले दुर्ग जिले में आदिम जाती कल्याण विभाग में सहायक संचालक थीं। जानकारी अनुसार कोरबा में कलेक्टर रानू साहू की पदस्थापना के दौरान माया वारियर का तबादला वहां हुआ और तब से वो इसी जिले में पदस्थ थीं।

निलंबित इस रानू साहू की बिगड़ी तबीयत

घोटाले मामले में जेल में बंद इस रानू साहू की तबीयत बिगड़ गई है ।सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार उनका बीपी बढ़ा हुआ है इसके कारण ईडी उनसे पूछताछ नहीं कर पा रही है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।