0 अमित जोगी ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
0 जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूरा करूंगा – प्रशांत
बिलासपुर,13 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित जोगी ने बिलासपुर की कमान जिले के युवा नेता प्रशांत त्रिपाठी के हाथों में सौंप दी है। सोशल मीडिया में जानकारी देते हुए अमित जोगी ने प्रशांत त्रिपाठी को बिलासपुर शहर जनता कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ (जे) का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है, और उन्होंने कहा है मुझे पूरा विश्वास है कि प्रशांत त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में हमारी पार्टी बिलासपुर शहर के दबे कुचले लोगों की आवाज बनने में कारगर सिद्ध होगी। प्रशांत त्रिपाठी ने कहा है कि जो दायित्व अमित जोगी जी ने दी है उस पर वह खरा उतरेंगे। और पार्टी संगठन का जिम्मेदारी निभाते हुए। आमजन के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़िया की आवाज को बुलंद करते जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी में प्रशांत त्रिपाठी अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं और अब जिला अध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी अमित जोगी ने उन्हें सौंपा है, लगातार लंबे समय से पार्टी की निस्वार्थ भाव से सेवा करना और चुनाव में पार्टी के लिए जी जान से मेहनत का इनाम प्रशांत को मिला है।
प्रशांत त्रिपाठी को बिलासपुर में युवा चेहरे के रूप में जाना जाता है और जनता और युवाओं के हक को लेकर लंबे समय से प्रशांत त्रिपाठी लड़ाई लड़ते रहे हैं, जोगी परिवार के करीबियों में से प्रशांत त्रिपाठी को माना जाता है, वही पार्टी को मजबूत बनाने में लगे अमित जोगी किया फैसला बहुत अधिक महत्वपूर्ण है।क्योंकि बिलासपुर जिले के अलग-अलग विधानसभाओं में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी की अपनी अलग लोकप्रियता है और ग्रामीण से लेकर शहरी लोगों के बीच छत्तीसगढ़ियावाद और यहां के लोगों के हक की लड़ाई जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) लंबे समय से लड़ती रही है।