Latest news

आयान उपाधाय्य की शानदार गेंदबाजी के बदौलत बिलासपुर ब्लू ने बनाई पहली पारी में बढ़त….

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
4 Min Read

00  अंडर 19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025-26

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

जिसमें बिलासपुर ब्लू अपना दूसरा मैच कवर्धा के मध्य भिलाई के कल्याण कॉलेज में खेला जा रहा है ।

जिसमें बिलासपुर ब्लू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 187 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई थी ।जवाब में कवर्धा ने पहले दिन का खेल खेलते हुए बिना विकेट खोए 120 रन बना लिए थे।

आज दिनांक 29 नवंबर को दूसरे दिन का खेल खेला गया और कवर्धा ने आगे खेलते हुए 59.5 ओवर में आज के दिन मात्र 30 रन ही जोड़ पाई और पूरी टीम 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई ।
कवर्धा के सभी 10 विकेट आज मात्र 30 रन ही बना पाई और अयान उपाध्याय की घातक और शानदार गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए ।

कवर्धा की ओर से बल्लेबाजी करते हुए प्रारंभिक बल्लेबाज ने दहाई का आंकड़ा पार किया और दोनों ने अपना अर्ध शतक पूरा करते हुए प्रथम त्रिपाठी ने 56 रन और श्री चंद्रवंशी ने 59 रनों का योगदान दिया।

बिलासपुर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए अयान उपाध्याय ने 17.5 ओवर में 27 और देकर 7 बहुमूल्य विकेट प्राप्त किया।
इसके अलावा काशीम मोहम्मद ने तीन विकेट प्राप्त किया ।

बिलासपुर ब्लू ने पहली पारी में 37 रनों की बढ़त बनाई ।

इसके पश्चात बिलासपुर ब्लू ने अपनी दूसरी पारी खेलते हुए 61.3 ओवर में 9 विकेट खोकर 268 रन बना लिए हैं और पारी घोषित कर दिए और 305 रनों की बढ़त बना ली।

बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए विशेष सिंह ने सबसे अधिक और तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 70 गेंदों में 79 रन बनाए। कप्तान ऋषभ शर्मा ने 50 रन वरुण प्रजापति ने 33 रन जयंत यादव और आकाशदीप सिंह ने 24 24 रन का योगदान दिया।

कवर्धा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सैयद सीजन अली ने चार विकेट ओम कोसले और भरत भीलथरे ने दो-दो विकेट प्राप्त किया।

इसके पश्चात कवर्धा ने 306 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 ओवर में दो विकेट खोकर 17 रन बना लिए हैं ।

जिसमें प्रथम त्रिपाठी नाबाद 8 रन पर और आदित्य चंद्रवंशी नवाब 8 रन पर खेल रहे हैं ।

बिलासपुर ब्लू की ओर से दोनों ही विकेट उत्कृष्ट तिवारी को प्राप्त हुआ।

कवर्धा को तीसरे दिन जीत के लिए 289 रन और बनाने होंगे।

मैच के निर्णायक राणा प्रताप सिंह और सुनील डरसेना है इसको विनोद देवघरे और आयुष ठाकुर हैं मैच के ऑब्जर्वर दलजीत सिंह सिडाना है।
बिलासपुर ब्लू टीम के कोच सुशांत शुक्ला है।

कल दिनांक 30 नवंबर को अंतिम दिन का खेल खेला जाएगा।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने दी।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।