बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के तखतपुर मेंअपनी प्रेमिका को दूसरे लड़के के साथ देखकर प्रेमी ने खौफनाक कदम उठाते हुए अपनी प्रेमिका का गला दबा दिया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मकान मालिक ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर के वार्ड क्रमांक3 टिकरीपारा शीतला मंदिर के पास गुल्लू ठाकुर का मकान है। जहाँ मुंगेली जिले के अंतर्गत ग्राम ठकरीकापा निवासी नरेंद्र सोनकर उम्र (40) 35 साल की प्रेमिकाके साथ किराए पर रहता था । था। इस बीच उसनें अपनी गर्लफ्रेंड लता को किसी दूसरे लड़के के साथ घूमते देखा ।तब वापस घर आकर प्रेमिका से पूछताछ किया । इसे लेकर प्रेमी और प्रेमिका के बीच में जमकर विवाद हुआ। प्रेमिका के जवाब से नाराज प्रेमी ने आखिरकार उसकी हत्या करने की ठान ली। इसी दौरान उसने लता को गला दबा कर मार दिया। बताया जा रहा है कि नरेंद्र की शादी हो चुकी है और एक बच्चा भी है । पत्नी और बच्चा ठकरीकापा में उसके घर मे रहते है। घटना की जानकारी मकान मालिक गुल्लू ठाकुर ने तखतपुर पुलिस को दी। जानकारी लगते ही पुलिस घटना स्थल पहुँचकर आरोपी नरेंद्र सोनकर को गिरफ्तार कर थाने ले आएहैं।। जहाँ उससे पूछताछ की जा रही है।