Latest news

डीएनए टेस्ट के लिए दफनाने के 12 दिन बाद नवजात के शव को कब्र से निकल गया बाहर

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

00 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से पुलिस ने मांगी थी अनुमति

00 छत्तीसगढ़ के कोटा क्षेत्र का मामला

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के कोटा क्षेत्र में डीएनए टेस्ट के लिए एक नवजात के शव को दफनाने के 12 दिनों के बाद कब्र से खोद कर बाहर निकल गया। बीते दिनों कोटा क्षेत्र से एक मामला सामने आया था जहाँ नाबालिग के साथ आरोपी युवक ने दुष्कर्म  किया था। इस दौरान नाबालिग गर्भवती हो गई थी और उसका प्रसव भी हुआ था पर नवजात शिशु की कुछ घंटो बाद मौत हो गई थी। इस मामले मे आरोपी को पाक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार भी कर लिया गया था लेकिन नवजात शिशु का अंतिम संस्कार करते हुए उसे दफना दिया गया था। पुलिस ने इस मामले मे DNA टेस्ट कराने के लिए नवजात के शव को जमीन से खोदकर बाहर निकालने की अनुमति कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से मांगी गई थी। अनुमति मिलने के बाद शव को बाहर निकाला गया है और आगे की प्रक्रिया की जा रही है

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।