00 भगवाधारियों को लेकर विधायक श्रीवास्तव के बयान पर नाराजगी
00 बिलासपुर जिले के रतनपुर क्षेत्र स्थित प्रार्थना सभा भवन को लेकर गरमाई हुई है राजनीति
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले केजिले की धर्म नगरी रतनपुर के निकट स्थित पुडू गांव के बंगलाभाटा में आदिवासी समाज के प्रार्थना भवन का मामला अब राजनीतिक और धार्मिक संघर्ष का रूप लेता जा रहा है। इस घटना को लेकर कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक अटल श्रीवास्तव के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। दरअसल, कोटा विधायक ने जिले के एडिशनल एसपी से शिकायत करते हुए ‘भगवा आतंकवाद’ और ‘भगवा गुंडे’ जैसे शब्दों का प्रयोग किया था। इस बयान के बाद संत समाज में आक्रोश फैल गया है, और उन्होंने विधायक से माफी की मांग की है। साथ ही पुलिस प्रशासन से भी आरोपित विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
संत समाज का विरोध:
विधायक के इस बयान पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मीडिया से चर्चा करते हुए संत समाज ने उन्हें अपने शब्द वापस लेने और सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की चेतावनी दी है। संतों का कहना है कि विधायक द्वारा ‘भगवा आतंकवाद’ और ‘भगवा गुंडे’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल हिंदू धर्म और उसके अनुयायियों की गरिमा को ठेस पहुँचाने वाला है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बयान समाज में असहमति और द्वेष को बढ़ावा देने का काम करते हैं, जो एक धर्मनिरपेक्ष देश के लिए बेहद खतरनाक है।
राजनीतिक प्रतिक्रिया:
विधायक अटल श्रीवास्तव के बयान पर विभिन्न राजनीतिक दलों से भी प्रतिक्रियाएं आई हैं। कुछ नेताओं ने उनका समर्थन किया है, जबकि कई ने इसे साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करार दिया। विशेषकर विपक्षी दलों ने इस बयान को असंवेदनशील और गैर-जिम्मेदाराना बताया है।