बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सूफी संत हजरत इंसान अली बाबा लूथरा शरीफ की वालिदा दादी अम्मा की दरगाह khammariya में वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सलीम राज ने हाजरी दी। इस दौरान दरगाह के प्रमुख खादिम मोहम्मद फिरोज खान की अगुवाई में उनका इस्तकबाल किया गया। बाबा सरकार के सालाना उर्स के मौके पर बोर्ड के सभी सदस्यों ने भी दादी अम्मा दरगाह की जियारत की। साथी देश व छत्तीसगढ़ राज्य में अमन चैन और विकास के लिए दुआ मांगी।
दादी अम्मा पहुंचे वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष, प्रमुख खादिम फिरोज खान ने किया इस्तकबाल
Mohammed Israil
- Editor
1 Min Read
Mohammed Israil