Latest news

दीपक सिंह के ऑलराउंड प्रदर्शन  की बदौलत बिलासपुर ब्लू ने भिलाई स्टील प्लांट को 116 रनों से हराया

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

मेंस सीनियर एलिट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता 2025

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस सीनरी एलीट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ।

जिसमें बिलासपुर ब्लू ने तीसरे दिन का खेल खत्म होते तक 8 विकेट खोकर 298 बना लिए थे । 20 मार्च को चौथे दिन का खेल खेला गया।

जिसमें बिलासपुर ब्लू ने 82.5 ओवर में 9 विकेट खोकर 326 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।

और बीएसपी के मध्य 420 रन का विशाल लक्ष्य रखा ।

जिसमें सनी पांडे ने नाबाद रहते हुए 66 रनों का योगदान दिया ।

बीएसपी की ओर से देव आदित्य सिंह ने 6 विकेट प्राप्त किया।

इसके पश्चात बीएसपी ने 420 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 67.2 ओवर में 303 बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।

जिसमें संगीत सोनी ने 90 रन बनाए और देव आदित्य सिंह में 56 रनों का योगदान दिया योगदान दिया।

बिलासपुर ब्लू की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दीपक सिंह बघेल और श्रेयम सुंदरम ने तीन तीन विकेट प्राप्त किए और प्रवीण कुमार यादव को 2 विकेट प्राप्त हुए। इस मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए दीपक सिंह के दो अर्थशतक के साथ 145 रन और 3 विकेट प्राप्त किया|

इस तरह बिलासपुर ब्लू ने बीएसपी को 116 रनों से हराकर 6 अंक प्राप्त किए।

बिलासपुर ब्लू दूसरा मैच बीएसपी के सैक्टर 10 मैदान में 22 मार्च को जांजगीर – चांपा के मध्य खेलने उतरेगी।

मैच के निर्णायक विशाल सिंघानिया और जिगर बावरिया हैं स्कोरर अविनाश भारद्वाज और ऑब्जर्वर अजय तिवारी है। बिलासपुर ब्लू के कोच सुशांत शुक्ला है।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।