Latest news

सड़क पर बर्थडे का काटा केक: रायपुर में मेयर के बेटे समेत 10 पर  एफआईआर, मां को मांगनी पड़ी माफी, पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर कसा तंज

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

Bilaspur बिलासपुर। रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे मेहुल चौबे का सड़क पर दोस्तों संग जन्मदिन मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना 27 फरवरी की देर रात की है, जब मेहुल ने शहर के पंडरी मोटी इलाक़े में सड़क पर केक काटा और आतिशबाजी की। यह कार्रवाई कानून का उल्लंघन है, क्योंकि सार्वजनिक सड़कों पर इस तरह के आयोजनों पर प्रतिबंध है।


वीडियो वायरल होने के बाद मेयर मीनल चौबे ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। इसके साथ ही पुलिस ने मेहुल चौबे और उसके दोस्तों समेत 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मामले ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल मचा दी है।
इस विवाद के बीच मेयर मीनल चौबे ने अपने कर्तव्यों को प्राथमिकता देते हुए अपने बेटे के कृत्य की निंदा की है। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी जांच की जा रही है।
चीफ सेक्रेटरी का फरमान,सड़क पर केक काटने या जश्न मनाने पर होगी जेल

बिलासपुर सड़क पर जश्न मनाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। एसपी ने इसके लिए सभी थानेदारों को विशेष निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश के बाद इस मामले में शुक्रवार को मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। अब सार्वजनिक मार्ग को अवरुद्ध करने वालों पर एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर वीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम व अन्य सुसंगत अधिनियमों व भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत दंडात्मक कार्रवाई होगी। एसपी रजनेश सिंह ने कहा कि जन्मदिन, पार्टियां व अन्य कोई भी निजी कार्यक्रम सार्वजनिक सड़कों पर आयोजित करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी। ऐसे आयोजनों में शामिल वाहन जब्त होंगे। आयोजकों पर भी जुर्माना लगेगा। एसपी के अनुसार किसी क्षेत्र में इस प्रकार की घटनाएं होती है तो थानेदार के साथ संबंधित बीट मैं तैनात होंगे जिम्मेदार।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।