बिलासपुर। राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल खेल प्रतियोगिता में कृतिका चौहान ने रजत पदक प्राप्त कर बिलासपुर शहर को गौरवान्वित किया! स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 68वीं राष्ट्रीय अंडर 14 बालिका सॉफ्टबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन दिवसांक 13 फरवारी से 16 फरवरी के मध्य औरंगाबाद महाराष्ट्र में किया गया

उक्त प्रतियोगिता में कृष्णा पब्लिक स्कूल कोनी की छात्रा कृतिका चौहान ने छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शानदार खेल की बादौलत द्वितीया स्थान सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया, उक्त खेल प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की टीम ने सहभागिता की!कृतिका चौहान ग्राम बासिन (सक्ती )के वरिष्ठ नागरिक श्री श्यामलाल चौहान एवं रीना चौहान की सुपुत्री तथा कृषि महाविद्यालय में पदस्थ जीतेन्द्र चौहान एवं बबीता चौहान की सुपुत्री है कृतिका चौहान के राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने पर छत्तीसगढ़ बेसबॉल की महासचिव सुश्री मिताली घोष कोच अख्तर खान लखन देवांगन अंकुर रजक संदीप गहिरे योगेंद्र यादव नेटबॉल संघ के सौरभ सिंह रूपेंद सत्यम चौहान रितेश धांधी अविनाश तथा कृष्णा पब्लिक स्कूल परिवार कोनी ने हर्ष व्यक्त किया है!