00 नईदिल्ली स्थित सीरी फोर्ट इंडोर स्टेडियम में आयोजित हुई प्रतियोगिता
बिलासपुर।नई दिल्ली स्थित सीरी फोर्ट इंडोर स्टेडियम में आयोजित 4थीं जूनियर एवं सीनियर राष्ट्रीय म्यू-थाई प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के होनहार खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण चार रजत एवं एक कांस्य पदक प्राप्त किया है म्यू-थाई फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं राजधानी म्यू-थाई संघ दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में 4थीं राष्ट्रीय एमेच्योर म्यू-थाई प्रतियोगिता सीरी फोर्ड इनडोर स्टेडियम नई दिल्ली में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित हुई उक्त प्रतियोगिता में प्रदेश के 08 खिलाड़ी एवं 2 कोच मैनेजर और दल प्रबंधक समेत 10 सदस्यों की टीम ने भाग लिया. पदक प्राप्त खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है:- शेख अरबाज अली बिलासपुर, सत्यम साहू रायपुर, कु. शुभ्रा कश्यप बिलासपुर स्वर्ण पदक, कु. लेखा सोनी राजनांदगाव, कुं.अलवेनी राव बलौदा बाजार, सोनू राजवाड़े सूरजपुर, विजय कुमार सूरजपुर रजत पदक, कुंवर सिंह सूरजपुर कांस्य पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम रोशन किया है सफलता प्राप्त करने वाले इस दल को दल प्रबंधक शेख समीर, कोच बरुन बाग एवं रविंद्र सिंह पूर्व सदस्य छ.ग.योग आयोग, श्री अमरनाथ सिंह खेल सचिव बिलासपुर रेल मंडल, आशीष गोयल अध्यक्ष पैरा जूडो संघ,मनीष बाग वरिष्ठ मार्शल आर्ट मास्टर, श्रीमती सबीहा शेख, मनीष निषाद, मारकंडेय सिंह, सूर्यकांत वर्मा ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दि है! यह जानकारी दाल प्रबंधक शेख समीर ने दी।