Latest news

क्रिकेट संघ बिलासपुर का अंडर 23 ट्रॉयल 5 दिसंबर को, चल रही तैयारी

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

00 आधारशिला विद्या मंदिर स्कूल रामतला कोनी में होगा ट्रायल
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अंडर 23 का ट्रायल लिया जाएगा जो दिनांक 10 दिसंबर को भिलाई के सेक्टर 10 मैदान में लिया जाएगा। जिसके लिए क्रिकेट संघ बिलासपुर द्वारा आधारशीला विद्या मंदिर स्कूल रामताला कोनी में 5 दिसंबर को सुबह 9 बजे अंडर 23 का ट्रायल लिया जाएगा ।
क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा ट्रॉयल के बेस पर छत्तीसगढ़ की अंडर 23 टीम का चयन किया जाएगा।

अंडर 23 ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का कट ऑफ डेट 1 सितम्बर 2002 से 31 अगस्त 2006 तक रहेगा।
इसी के मध्य जो खिलाड़ी जन्म लिए है वही ट्रायल दे पायेंगे
ट्रायल लाल ड्यूज बाल से लिया जाएगा और खिलाड़ियों को सफेद वेषभूषा में उपस्थित होना है।

ट्रॉयल से पूर्व सभी खिलाड़ी ऑनलाइन पंजीयन होना अनिवार्य रुप आवश्यक है।
जिनका पंजीयन नही हुआ उनका ट्रायल देने नही दिया जाएगा और साथ मे सभी ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को अंतिम 6 वर्षो का अंकसूची जिसमें कक्षा 8वी, 10वी, और 12वी की ओरिजनल दस्तावेज़ लाना जरूरी है और साथ में आधार कार्ड, डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र , पासपोर्ट साइज़ फोटो और निर्धारित शुल्क 250 अनिवार्य है। और सभी खिलाड़ी अपने स्वयं के कीट बैग लेकर आएंगे।
ट्रॉयल के पश्चात 15 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा और 15 खिलाड़ी के सुची के साथ छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित ट्रायल के लिए भेजा जाएगा। जो कि 10 दिसंबर को भिलाई में होगा|

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।