Latest news

पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के खाते में डाला डाका,कैसे की गड़बड़ी,जुर्म दर्ज

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
3 Min Read

बिलासपुर। मस्तूरी विकासखंड के ग्राम सोन में सरपंच पति ने च्वाइस सेंटर संचालक से मिलीभगत कर पीएम आवास योजना के हितग्राहियों के खाते से पांच-पांच हजार रुपये निकाल लिए। इसकी शिकायत पर अधिकारियों ने मामले की जांच की। गांव वालों के बयान के बाद कलेक्टर ने सरपंच पति और च्वाइस सेंटर संचालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है। पुलिस अब च्वाइस सेंटर संचालक और सरपंच पति की तलाश कर रही है।
पचपेड़ी थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे ने बताया कि ग्राम सोन की सरपंच श्यामता केंवट हैं। उनके पति अशोक केंवट ग्राम पंचायत के काम की देखरेख करते थे। गांव वालों ने कलेक्टोरेट में शिकायत कर बताया कि च्वाइस सेंटर के संचालक ने उनके खाते में पीएम आवास योजना के रुपये की हेराफेरी की है। उसने सभी हितग्राहियों के खाते से पांच-पांच हजार रुपये निकालकर सरपंच पति के खाते में ट्रांसफर किए हैं। कलेक्टर ने मामले की जांच के निर्देश दिए। इस पर बुधवार को अधिकारियों की टीम ने गांव पहुंचकर हितग्राहियों के बयान लिए। गांव वालों ने बताया कि उनके खाते में 20-20 हजार रुपये आए थे। च्वाइस सेंटर के संचालक ने उनसे अंगूठा लगवाकर पूरी रकम निकलवा ली। इसके बाद उन्हें केवल 15 हजार रुपये दिए गए। शेष पांच हजार को सरपंच पति के खाते में ट्रांसफर किए गए। गांव वालों के बयान लेकर अधिकारियों ने कलेक्टर को प्रतिवेदन दिया। इसके आधार पर कलेक्टर ने सरपंच पति और च्वाइस सेंटर के संचालक सरितराम केंवट के खिलाफ जुर्म दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कलेक्टर के आदेश पर पचपेड़ी पुलिस ने बीएनएस की धारा 316(5), 318(4) और 3(5) के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।
देररात तक छापेमारी में जुटी रही पुलिस
जुर्म दर्ज होने की भनक सरपंच पति को पहले ही लग गई थी। इसके चलते वह गांव से गायब हो गया। पुलिस की टीम देर शाम गांव पहुंची। इस दौरान केवल च्वाइस सेंटर संचालक मिला। पुलिस उसे अपने साथ लेकर गांव में सरपंच पति की तलाश कर रही थी। इसके अलावा गांव के लोगों से पूछताछ कर सरपंच पति के संभावित ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है।

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।