बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में स्थित ग्राम दहेजवर स्थित बंद एक फ्लाई ऐश प्लांट से लगे खेत में मानव कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। बलरामपुर से लगे खोपड़ी और हड्डियां बिखरी पड़ी हुई थी। हम लोगों का कहना था कि नर कंकाल तीन लोगों के लग रहे थे। बलरामपुर पुलिस ने मामले को जांच में ले लिया फारेंसिक टीम भी जांच में जुट गई है।मानव खोपड़ी और हड्डियां काफी पुरानी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा।
शुक्रवार की सुबह ग्राम दहेजवार में ग्रामीण खेत में धान कटाई के लिए जा रहे थे।बंद पड़े फ्लाई एश ब्रिक्स प्लांट परिसर से गुजरने के दौरान उन्हें एक ग्रामीण के खेत मे हड्डियां और खोपड़ी नजर आई। सूचना पर मौके पर पहुंची बलरामपुर पुलिस ने क्षेत्र को सील कर दिया है ।संभावना जताई जा रही है कि कुत्तों ने खोपड़ियों और हड्डियों को निकाल लिया होगा। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आसपास शव दफनाया तो नहीं गया था। ग्रामीणों से पूछताछ भी की जा रही है। बलरामपुर पुलिस ने कहा कि फारेंसिक टीम के पहुंचने के बाद मामला स्पष्ट हो पाएगा। प्रारंभिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि ये नर कंकाल काफी पुराने हैं।