Bilaspur Chhattisgarh बिलासपुर। छत्तीसगढ़ बेसबॉल संघ के कोच अख्तर खान ने बताया कि जूनियर बेसबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता गढ़मुक्तेश्वर उत्तरप्रदेश में दिनांक 27 जून से 01 जुलाई तक आयोजित है जिसमें छत्तीसगढ़ कि बालक एवं बालिका वर्ग के दोनों टीम सम्मिलित हुई है जिसमे बालक वर्ग ने फाइनल मैच में दिल्ली टीम को पहले इनिंग में 1 रन बनाने में कामयाब हुई वही दिल्ली टीम ने बॉटम में 4 रन बना लिया दूसरे इनिंग में मैच का स्कोर 04-01 ही रहा और आखिरी और तीसरे इनिंग में छत्तीसगढ़ टीम ने अपने स्कोर में बढ़ाते हुवे मैच में दिल्ली टीम को काटे की टक्कर दिया किन्तु लास्ट में छत्तीसगढ़ बालक टीम को 2 रन की अवस्यकता थी जो बनाने में नाकामयाब हुवे और छत्तीसगढ़ बालक टीम को हार का सामना करना पड़ा वही इस प्रतियोगिताओं में सिल्वर मैडम ( रजत पदक) के साथ संतुष्ट होना पड़ा और मैच का आखिरी स्कोर 05-04 रहा पूरे प्रतियोगिताओं में छत्तीसगढ़ बालक टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है वहीं बालिका वर्ग का हार्डलाइन मैच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला राजस्थान के साथ रहा छत्तीसगढ़ बालिका टीम से साक्षी ध्रुव के आक्रामक पिचिंग के बदौलत बालिका टीम ने राजस्थान टीम को 01 रन में रोका और महिमा , साक्षी , अंकिता के सेफ हिटिंग से 02 रन बना कर इस प्रतियोगिता में तीसरा स्थान (कास्य पदक) हसील किया मैच का अंतिम स्कोर 02-01 रहा ।
बालक टीम में योगेश ध्रुव , सुनील , सूरज सिंह ठाकुर , देवेन्द्र मरावी ,अभिनव गढ़ेवाल, हिमेश दास, क्रिश सिंहा ,आरुष ,भावेश, पार्थ , शुभाशीष ,सूरज प्रसाद ,हिमेश कुमार , सोहम ,प्रियांशु ,लक्ष्य , भावेश कुमार ,संस्कार, बालिका टीम में साक्षी ध्रुव ,महिमा यादव ,खुशी पटेल,भूमि दिव्य ,अनुष्का ,श्रेया खांडे ,प्रीति ,मौसमी लाल ,अंकिता विश्वकर्मा ,संध्या ,तृप्ति ,सुखवंती ,सोनम , सिनु ,दुर्गा ,ऋषिका ,नंदिता ,चांदनी है टीम के कोच मैनेजर लखन लाल देवांगन विकास यादव नेहा यादव राजा जोशी है, टीम के अच्छे प्रदर्शन कर मेडल लगाने का उत्साह पूरे छत्तीसगढ़ बेसबॉल परिवार में देखा गया छत्तीसगढ़ बेसबाल संघ के अध्यक्ष श्रीमती पलक जायसवाल, उपाध्यक्ष डॉ कैरोलाइन सत्तूर महासचिव सुश्री मिताली घोष फाउंडर मेंबर मृत्युंजय शर्मा मुकेश कश्यप अंकुर रजक संदीप गाहीरे योगेंद्र यादव शत्रुघ्न वर्मा एवं सभी खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया एवं सभी को जीत की बधाई देते हुवे खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना किया।