00 जरूरतमंद परिवार को राहत: कलेक्टर के निर्देश पर बना कैंसर पीड़ित बच्चे का तत्काल राशन कार्ड
Bilaspur बिलासपुर । जिले में फर्जी और सक्षम लोगों के नाम पर बने बीपीएल राशन कार्ड के चलते असली जरूरतमंद लोग योजनाओं का लाभ पाने से वंचित हो रहे हैं। इसी कड़ी में लिंगयाडीहक्षेत्र निवासी संत सीतू संतोष यादव का परिवार आर्थिक तंगी और आयुष्मान कार्ड न होने के कारण अपने 6 वर्षीय कैंसर पीड़ित बच्चे हिमांशु यादव के इलाज के लिए दर-दर भटकने को मजबूर था।
सोमवार को यह मामला तब सुलझा जब परिवार ने पार्षद दिलीप पाटिल के साथ कलेक्टर अवनीश चरण से मुलाकात की। बच्चे की गंभीर स्थिति और परिवार की आर्थिक दिक्कतों को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हिमांशु यादव और उनके परिवार का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जाए। महज आधे घंटे के भीतर राशन कार्ड बनाकर परिवार को सौंप दिया गया।
कलेक्टर के इस त्वरित निर्णय ने न केवल एक कैंसर पीड़ित बच्चे के इलाज का रास्ता खोला बल्कि प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता का भी परिचय दिया। पीड़ित परिवार ने कलेक्टर का आभार व्यक्त किया। इस पहल से उन जरूरतमंदों को उम्मीद मिली है जो सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो रहे हैं।