
बिलास यूपुर। उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ की मिक्सड नेटबॉल टीम के खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया जिसमें बिलासपुर के सौम्य संतवानी भी शामिल थे छत्तीसगढ़ की टीम को उस्लापुर स्टेशन पहुंची जिसमें सभी का स्वागत किया गया इसमे उपस्थित आनंद सिंह, महेश शर्मा, योगेश साहू, टी प्रतीक राव, विकास शुक्ला, सृष्टि कांस्कर, प्रकृति कांस्कर, मोहन निषाद, अमित पिल्ले, ऋषभ हडलेस्कर, पवन निषाद, विशाल टंडन, हर्ष सिंह ठाकुर एवं सौम्य संतवानी के परिजनों ने भी स्वागत किया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की