Latest news

सोनू ने जम्मू कश्मीर में आयोजित इंटरनेशनल हाफ मैराथन जीता सिल्वर मेडल

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

 बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर की महिला एथलीट पूनम दिनकर सोनू ने जम्मू कश्मीर में आयोजित इंटरनेशनल हाफ मैराथन प्रतियोगिता में रजत पदक हासिल किया है । इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर केन्या की एथलीट रही । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला एथलीट पूनम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय, बिलासपुर के अकाउंट विभाग में अकाउंट असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है । इससे पहले भी पूनम कई बार राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में देश एवं भारतीय रेलवे का परचम लहरा चुकी है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा हमेशा से खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है । इसी का परिणाम है कि आज विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के खिलाड़ी देश एवं भारतीय रेलवे के साथ ही साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का भी नाम रोशन कर रहे है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महिला बॉक्सिंग खिलाड़ी पूनम को अंतराष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग प्रतियोगिता में उनके शानदार प्रदर्शन एवं उपलब्धि पर महाप्रबंधक सुश्री नीनु इटियेरा द्वारा बधाई दी गई है तथा भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया गया ।


खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।