Latest news

बिलासपुर नगर निगम चुनाव: उम्मीदवारों ने जोर लगाया फिर भी नहीं निकले मतदाता, 51 % मतदान

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
2 Min Read

बिलासपुर जिले में नगर निगम बिलासपुर को छोड़करनगर पालिका, और नगर पंचायत के चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। मंगलवार सुबह 8:00 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लग गईं। निर्वाचन विभाग के मुताबिक, सुबह 10:00 बजे तक जिले में औसतन 12% मतदान दर्ज किया गया था। वहीं, सूत्रों के अनुसार दोपहर 12:00 बजे तक यह आंकड़ा 20% को पार कर गया। हालांकि बिलासपुर नगर निगम के चुनाव में उम्मीदवारों के द्वारा जोर लगाए जाने के बाद भी 51% मतदान ही हो सका।

सी एम दुबे महाविद्यालय में मतदान के अवसर पर महापौर व पार्षद के कांग्रेस प्रत्याशी को विजय श्री दिलाने हेतु अपील करते हुए । पूर्व विधायक शैलेश पांडेय छत्तीसगढ़ी आयोग के पूर्व सदस्य रविंद्र सिंह पूर्व महापौर राजेश पांडे व वरिष्ठ कांग्रेसजन ।

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं और बुजुर्गों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को हल्की धूप के बावजूद लाइन में खड़ा देखा गया। प्रशासन ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है।

हालांकि, कुछ केंद्रों पर ईवीएम में तकनीकी समस्याओं की शिकायतें मिलीं, जिन्हें तुरंत ठीक किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदान केंद्रों पर सुचारु प्रक्रिया का दावा किया है।

शाम तक मतदान प्रतिशत में और वृद्धि की उम्मीद है। जिले के नागरिक अपने क्षेत्र की बेहतरी के लिए मतदान करते हुए लोकतंत्र के इस पर्व में हिस्सा ले रहे हैं।

हाई कोर्ट बिलासपुर के जस्टिस श्री संजय अग्रवाल ने नगर निगम चुनाव 2025 में सपरिवार मतदान किया। उन्होंने स्थानीय डीपी लॉ कॉलेज स्थित मतदान केंद्र में सवेरे साढ़े 10 बजे पत्नी श्रीमती


बरखा अग्रवाल के साथ पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया ।

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती हर्षिता पांडेय ने आज बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव में अपना वोट डाल कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

खबर में लगातार अपडेट जारी है

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।