Latest news

अखिल भारतीय रेलवे खो खो स्पर्धा में मध्य रेलवे चैंपियन

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
4 Min Read

0 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर में आयोजित 18वें अखिल भारतीय अंतर रेलवे पुरुष खो-खो प्रतियोगिता 2024-25 का समापन एवं पुरस्कार वितरण संपन्न

मध्य रेलवे की टीम इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता की विजेता रही

महाप्रबंधक के करकमलों द्वारा इस प्रतियोगिता के विजेता टीमों को किया गया पुरस्कार वितरण

बिलासपुर।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर के नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट के सामने स्थित खो-खो ग्राउंड में दिनांक 17 से 19 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित 18वें अखिल भारतीय अंतर रेलवे पुरुष खो-खो प्रतियोगिता 2024-25 का समापन एवं पुरस्कार वितरण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की महाप्रबंधक नीनु इटियेरा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच मेजबान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम एवं मध्य रेलवे की टीम के मध्य खेला गया जिसमें मध्य रेलवे की टीम मेजबान टीम दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को पराजित कर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर इस प्रतियोगिता की विजेता रही । दूसरे स्थान पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम एवं तीसरे स्थान पर पश्चिम रेलवे की टीम रही ।इस प्रतियोगिता में कुल 06 टीमें भाग लिए जिनमें (1) दक्षिण मध्य रेलवे (2) मध्य रेलवे (3) पश्चिम रेलवे (4) उत्तर रेलवे (5) रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (6) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे शामिल है । इन टीमों से 13 ऑफिसियल के साथ लगभग 88 खिलाड़ी भाग लिए व इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से व निष्पक्षता के साथ सफल क्रियान्वयन हेतु विभिन्न रेलवे से चयनित 14 रेफ़रियों के दल को जिम्मेदारी रेलवे बोर्ड द्वारा दी गयी थी । साथ ही यहां रेलवे बोर्ड से नामित 4 चयनकर्ता भी उपस्थित थे

इस प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है :

लीग मैचेस:

  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को पराजित किया ।
  • मध्य रेलवे ने वेस्टर्न रेलवे को पराजित किया ।
  • पश्चिम रेलवे ने उत्तर रेलवे को पराजित किया ।
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को पराजित किया
  • मध्य रेलवे ने उत्तर रेलवे को पराजित किया।
  • दक्षिण मध्य रेलवे ने रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड को पराजित किया

सेमी फाइनल मैच:

  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पश्चिम रेलवे को पराजित किया ।
  • मध्य रेलवे ने दक्षिण मध्य रेलवे को पराजित किया

फाइनल मैच
फाइनल मैच में मध्य रेलवे की टीम ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मेजबान टीम को पराजित कर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता की विजेता रही । दूसरे स्थान पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम एवं तीसरे स्थान पर पश्चिम रेलवे की टीम रही ।

इस अवसर पर प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री नीनु इटियेरा, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अपने संबोधन में विजेता टीमों के साथ साथ इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी टीमों को बधाई देते हुए कहा कहा कि इस प्रतियोगिता में खेलने वाली सभी टीमें हमारे भारतीय रेलवे परिवार के सदस्य है, और सभी ने एक अच्छे टीमवर्क का परिचय देते हुए बहुत ही अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मेजबानी में आयोजित इस खो–खो प्रतियोगिता में बिलासपुर एवं आस-पास के खेल प्रेमियों ने खो-खो प्रतियोगिता के साथ-साथ अलग-अलग रेलवे जोन से आए हुए राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन का भरपूर आनंद उठाया ।


खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।