00 किसान विरोधी नीति और वादक खिली के खिलाफ किया प्रदर्शन
बिलासपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01,02,03,और 04 द्वारा अपने अपने ब्लॉकों में धरना प्रदर्शन कर सक्षम अधिकारियों को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय , महापौर रामशरण यादव ने ब्लॉक क्रमांक 01,02,03 और 04 क धरना स्थल में पहुंच कर साय सरकार की किसान विरोधी नीति और वादा खिलाफी के विरुद्ध अपना विचार रखा।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि साय सरकार के वादे के गुब्बारे एक साल। में ही फट गया,
21 क्विंटल धान की खरीदी 3100 रुपये की दर से खरीदी के नाम पर किसानों को लुभाया गया ,आज किसान अनियमितताओं के बीच धान बेचने के लिए मजबूर है ,खरीदी केंद्र भी किसानों से प्रति कट्टा उगाही कर रहा है,
धान पलटने के नाम पर 3 रुपये से लेकर 5 रुपये प्रति कट्टा लिया जा रहा है, इसी प्रकार नमी के नाम पर 1.50 किलो से 2.50 किलो तक धान तौला जा रहा है,
भाजपा ने इस व्यवस्था को चलाने के लिए आनन-फानन में भाजपा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति कर एक व्यवस्थित और सामूहिक भ्रष्टाचार कर रही है,
विजय पांडेय ने कहा कि
साय सरकार किसानों को बरदाना उपलब्ध नही करा पा रही है जबकि 50 प्रतिशत नए और 50 प्रतिशत पुराने बरदाना दिया जाता है किंतु किसानो को फ़टे बारदान दिए जा रहा है।
विजय पांडेय ने कहा कि साय सरकार 21 क्विंटल के नाम पर मात्र 9 से 14 क्विंटल धान खरीद रही है और पैसा भी एक मुश्त न देकर मात्र 23 सौ रुपये ही दे रही है,शेष राशि मिलेगी कि नही सन्देह है?
पांडेय ने कहा कि भाजपा की नीयत उसी दिन बेनकाब हो गई ,जब 01 नवम्बर की जगह 14 नवम्बर से धान खरीदना प्रारम्भ की ,
पांडेय ने कहा कि
साय सरकार केंद्र सरकार के सामने नतमस्तक है ,खुद निर्णय नही लेते ,केंद्र की मोदी सरकार के फरमान को केवल तामील करते है,
भाजपा पूरी तरह पूंजीवाद के समर्थक पार्टी है इनके कार्यकाल में उद्योगपतियों के पौहबारा है ,जबकि देश के कर्णधार किसान अपनी मेहनत का मूल्य भी नही पा रहा है ,
किसान दिल्ली बॉर्डर में तीन वर्षों से आंदोलन रत है पर मोदी सरकार ने किसी भी स्तर पर किसानों से बात करने की जरूरत नही समझी ,ये भाजपा और प्रधानमंत्री जी का देश प्रेम है ,
पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने ” जय जवान-जय किसान ” का नारा देकर सीमा में सेना की और खेत मे किसान की अहमियत को बताया ।
सेना है तो सुरक्षित है और किसान है तो पेट भर भोजन खा कर नींद भर सो रहे है ,
महापौर रामशरण यादव ने कहा कि भाजपा का इतिहास रहा वादा करो और पूरा न करो ,
2014 में भी रमन सिंह ने 300 बोनस और 2100 प्रति क्विंटल धान खरीदी का वादा किया सत्ता मिलते ही किसान और वादे भूल गए ,
साय सरकार भी अपनी पुरानी व्यवस्था के अनुसार चल रही है।
बीज निगम में पंजीकृत किसान अपने धान को लेकर भटक रहे है खरीदी केंद्रों में नोटिस चस्पा कर दिया गया ,और बीज निगम खरीदेगी कि नही स्थिति अस्पष्ट है।
किसान परेशान और चिंतित है ,पर सरकार कोई कार्यवाही नही कर रही है।
महापौर ने कहा कि खरीदी केंद्रों में धान पड़े है ,न उनका उठाव हो रहा है और न ही प्राकृतिक विपदा से बचाव की व्यवस्था है,
किसान साल भर उधारी लेकर अपना खर्च वहन करता है और धान बेचकर कर्ज चुकाता है ,आज किसान सरकार के वादा खिलाफी के कारण साहूकारों के चंगुल में फंस रहा ,और औने-पौने दाम पर धान बेचने को मजबूर हो रहा है,
ब्लॉक क्रमांक 01 में सत्यम चौक में जावेद मेमन द्वारा, ब्लॉक क्रमांक 02 में हटरी चौक में अरविंद शुक्ला द्वारा, ब्लॉक क्रमांक 03 में बहतराई चौक में विनोद साहू एवं ब्लॉक क्रमांक 04 में गुरुनानक चौक में मोती ठारवानी द्वारा धरना किया गया ।
और सक्षम प्रशासनिक अधिकारियों को धरना स्थल पर ही ज्ञापन सौंपा गया।
ब्लॉक क्रमांक 01 में जावेद मेमन की अगुवाई में सत्यम चौक में धरना दिया गया ,
धरने में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर राम शरण यादव,प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह, प्रवक्ता अभय नारायण राय,प्रदेश सचिव तैय्यब हुसैन , प्रमोद नायक,रविन्द्र सिंह,अजय श्रीवास्तव,ऋषि पांडेय,समीर अहमद,जावेद मेमन,सीमा घृतेश ,स्वर्णा शुक्ला,रमाशंकर बघेल,राज कुमार तिवारी,वीरेंद्र सारथी,सुभाष ठाकुर,शेख निजामुद्दीन , मनोज सिंह,कमल गुप्ता,रिज़वान खान,अयाज़ खान,रमजान गोरी,शाहिद कुरैशी,गुलनाज खान,शत्रु वाधवानी,अब्दुल गफ्फार,गौरव एरी,वसीम बख्श,विनोद मिश्रा,मोशन अली,राजीव रत्न सिंह,आशुतोष शर्मा आदि उपस्थित थे ।
ब्लाक 03 द्वारा अरपापार भक्त माता कर्मा चौक (बहतराई चौक) में ब्लाक अध्यक्ष विनोद साहू की अगुवाई में धरना-प्रदर्शन किया गया!
शहर अध्यक्ष विजय पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, अभय नारायण राय, तैय्यब हुसैन, ऋषि पाण्डेय, विनोद साहू, देवेन्द्र मिश्रा, मनोज शर्मा, रामप्रकाश साहू, बालचंद साहू, सुभाषठाकुर,पुष्पेन्द्र मिश्रा, संतोष साहू, रमेश गुप्ता, महेतराम सिंगरौल, सुरेन्द्र तिवारी, रामचरण धुरी, नवल किशोर सोनी, किरण धुरी, शकुंतला साहू, कमल कश्यप, अभिषेक वर्मा, योगेश यादव, शेखर यादव, राजकुमार साहू, हितेश देवांगन, पिंटू वर्मा, नीरज साहू,पवन वर्मा, समीर महानंद, सूर्यकांत साहू, संजय भोषले, राजीव साहू,नरेन्द्र श्रीवास, अनिल यादव, अनुज राम निषाद,विरेन्द्र साहू,
ब्लॉक क्रमांक 04 में मोती ठारवानी की अगुवाई में गुरुनानक चौक में धरना दिया गया ,
धरने में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव,पूर्व महापौर राजेश पांडेय, मोती ठारवानी,पार्षद अब्दुल इब्राहिम,विक्की आहूजा,मोह अयूब,गुड्डा मानिकपुरी,अनिता लवहतरे,प्रतिमा सहारे आदि उपस्थित थे।