रायपुर: दिल्ली में हुई विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक में छत्तीसगढ़ के 15 राज्य प्रशासनिक सेवा (SAS) अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में पदोन्नति दी गई है। इस सूची में जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
डीपीसी बैठक में शामिल अधिकारी:
बैठक में छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, एसीएस रेणु पिल्ले और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश बंसल ने हिस्सा लिया।
प्रमोशन पाने वाले अधिकारी:
संतोष देवांगन
हीना नेताम
अश्वनी देवांगन
रेणुका श्रीवास्तव
आशुतोष पांडेय
अजय अग्रवाल
रीता श्रीवास्तव
लोकेश चंद्राकर
प्रकाश सर्वे
गजेंद्र ठाकुर
लीना कोसम
तुनजा सलाम
वीरेंद्र बहादुर पंचभाई
सौमिल चौबे
प्रक्रिया और परिणाम:
राज्य सरकार ने डीपीसी के लिए कुल 36 अधिकारियों के नाम भेजे थे। जिनमें से 15 अधिकारियों को प्रमोशन मिला है। बाकी अधिकारियों के मामलों की जांच अभी जारी है।
—
इनको नहीं मिली पदोन्नति
सौम्या चौरसिया:
कोल घोटाले में जेल में बंद हैं और उनके खिलाफ जांच जारी है।
आरती वासनिक:
पीएससी घोटाले में आरोपित हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। एफआईआर दर्ज है।
तीर्थराज अग्रवाल:
हालांकि उन्हें राज्य शासन से क्लीन चिट मिल गई है, पर एक मामला कोर्ट में लंबित है।
इन अधिकारियों के प्रमोशन पर निर्णय फिलहाल टाल दिया गया है।