Latest news

स्विमर यश तिवारी ने 50,100 मीटर बैक स्ट्रोक व 50 मीटर बटरफ्लाई मे जीता गोल्ड

Mohammed Israil
Mohammed Israil  - Editor
1 Min Read

बिलासपुर।लख्मीचंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बोदरी बिलासपुर के तैराक यश तिवारी ने इंटर जोन तैराकी ट्रायल प्रतियोगिता मे तीन गोल्ड मेडल जीतकर इंस्टिट्यूट का नाम रोशन किया है इस संबंध मे जानकारी देते हुवे महाविद्यालय क्रीड़ाधिकारी ओमकार जायसवाल ने बताया की ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी तैराकी प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय भिलाई द्वारा इंटर जोन तैराकी ट्रायल अक्षय इंटरनेशनल स्विमिंग तरण ताल समता कालोनी रायपुर मे किया गया जिसमे लख्मीचंद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी बिलासपुर बी टेक प्रथम सेमेस्टर के तैराकी खिलाडी यश तिवारी ने 50,100 मीटर बैकस्ट्रोक व 50 मीटर बटरफ्लाई इवेंट मे गोल्ड मेडल जीतकर ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी तैराकी प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की तैराकी टीम मे चयनित हुवा इनके गोल्ड मेडल जितने पर संस्था प्रमुख प्रमोद कुमार जैन उपसंस्था प्रमुख अंकित जैन, एलसीआईटी ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन सेक्रेटरी उपकार राय एलसीआईटी कालेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस प्राचार्य डॉक्टर अर्चना शुक्ला, एलसीआईटी स्कूल ऑफ़ फार्मेसी प्राचार्य डॉक्टर श्रुति राठौर, एलसीआईटी कालेज ऑफ़ फार्मेसी प्राचार्य डॉक्टर संदीप गुप्ता, इंजिनिरिंग विभाग उप प्राचार्य शुभी श्रीवास्तव,एलसीआईटी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड साइंस उपप्राचार्य अभिनव पाल, डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव, डॉक्टर अंजलि हेंगलेकर, कामेश चंद्राकर आदि ने बधाई व शुभकामनायें दी है

खबर को शेयर करने के लिए क्लिक करे।।